20 अगस्त 2025/ महासमुंद/ महासमुंद नगर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 353 पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिसमें एक की मौत हो गयी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा वार्ड नं 07 निवासी मारुति राव 62 वर्ष तुमगांव ओवरब्रिज से उतरकर सब्जी लेने सब्जी बाजार जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राज मार्ग 353 पर बागबाहरा से आ रही ट्रक क्रमांक TN 56 K 5799 ने स्कूटी क्रमांक CG 06 GB 9576 को अपने चपेट मे ले लिया , जिससे स्कूटी मे सवार मारुति राव की मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को अस्पताल भिजवाया और ट्रक को हाइड्रा से खींचवाकर कोतवाली लाई । पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत मे ले लेकर मामले की जांच कर रही है ।
एन एच 353 पर दर्दनाक सड़क हादसा , ट्रक ने स्कूटी सवार को ठोका , स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत

ByAshutosh & Hakim
Aug 20, 2025