21 अगस्त 2025/महासमुंद/ एनएचएआई 53 महानदी पुल के पास सड़क के दोनों छोर पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ बुधवार को प्रशासन और राजमार्ग प्राधिकरण व टोल प्रबंधन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर मार्ग को कब्जा मुक्त कराया। मार्ग से कब्जा हटाए जाने के बाद से पुल पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो गई है। टोल प्रबंधक मनोज तिवारी ने बताया कि लगातार पुल के पास किए गए कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन से पत्र व्यवहार व शिकायत की जा रही थी। प्रशासन को समस्या और वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया गया जिसे प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और बुधवार को संयुक्त टीम बनाकर मार्ग पर कार्रवाई कर मार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया। ज्ञात हो कि एनएचएआई 53 महानदी पुल के पास लंबे समय से सड़क के दोनों छोर पर आसपास गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर फल, सब्जी और अन्य दुकाने संचालित की जा रहीं थी। इन दुकानों की वजह से मार्ग पर चलने वाले राहगीरों द्वारा खरीदारी के लिए वाहनों को बेतरतीब से खड़ा कर दिए जाने से मार्ग सकरा हो जाता था और हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती थी। कुछ माह पूर्व एक कार इसकी वजह से डिवाइडर पर चढ़ गई थी और बड़ा हादसा होते-होते रह गया था। हालाकि कार में सवार यात्री घायल हो गए थे।