23 अगस्त 2025/ महासमुंद/ जिले के शराब दुकानों में बिक्री राशि के गबन का मामला रुकने का नाम नही ले रहा है । ताजा मामला पटेवा थाना क्षेत्र के जोगीडीपा देशी- विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान में सामने आया है जहां दुकान के सेल्समैन , सुपरवाइजर एवं कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी ने मिली भगत कर डेढ़ माह में 47 लाख 45 हजार 189 रुपये की राशि का हेरा फेरी की है ।जिसकी शिकायत आबकारी विभाग ने पटेवा थाना में की । पटेवा पुलिस ने आबकारी विभाग की शिकायत पर बी एन एस की धारा 318(4), 316(5), 336(3) , 3(5) के तहत मामला दर्ज कर सुपरवाइजर व सेल्समेन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार इगल हंटर सालूशन लिमिटेड कंपनी के जिला समन्वयक , आबकारी उप निरीक्षक नितेश सिंह बैस व आबकारी स्टाफ 18 अगस्त को कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान जोगीडीपा पहुंचे तो प्रारंभिक निरीक्षण में कुछ बैक मे जमा राशि की पर्ची को देखने मे कुछ ओवर राइटिंग एवं छेड़छाड़ होना पाया गया । संदेह के आधार पर कैश कलेक्शन एजेंसी सी एम एस द्वारा बैंक मे जमा राशि की पर्ची की जांच की गयी तो 1 जुलाई से 18 अगस्त तक कुल देशी विदेशी मदिरा की कुल विक्रय राशि में 4745189 राशि का अंतर होना पाया गया । जिसमें जुलाई माह में 3135727 रुपये एवं अगस्त माह में 1609462 रुपये कम पाया गया । उसके बाद आबकारी विभाग ने मुख्य विक्रयकर्ता जुबेर सिद्धिकी , विक्रयकर्ता गोविन्द ध्रुव एवं कैश कलेक्शन CMS कंपनी के कर्मचारी पर मामला दर्ज कराया । जिला आबकारी अधिकारी एस के सूर्यवंशी ने बताया कि जोगीडीपा स्थित कम्पोजिट शराब दुकान के सैल्समैन द्वारा बिक्री रकम को जमा करने में हेराफेरी की गई है जिसकी पुष्टि ऑडिट के दौरान हुई है। मामला पटेवा थाना में दर्ज करा दिया गया है ।