23 अगस्त 2025/ लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी पिथौरा महासमुंद के शिक्षक संजय नंद को निलंबित कर दिया है । जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महासमुन्द (छ.ग.) के पत्र क्र./4151/शिकायत /निलंबन प्रस्ताव/2025, दिनाक 01.08.2025 के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार संजय नंद, व्याख्याता (एल.बी.), शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, वि.ख. पिथौरा, जिला महासमुंद के विरूद्ध विद्यालय में अनियमित उपस्थिति, शराब का सेवन करके विद्यालय में उपस्थित होने एवं विद्यार्थियों को डराने-धमकाने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच में शिकायत सही पाये जाने पर निलंबित किया है और संजय नंद, व्याख्याता (एल.बी.) को मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, वि.खं. पिथौरा, जिला महासमुंद नियत किया गया है।
