29 अगस्त 2025/ महासमुंद/ नगर में 30 अगस्त शनिवार को 132/ 33/11 केवी टाउन-1, 2 और 3 फीडर में अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 9.00 से लेकर 10.30 तक निम्नलिखित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । जिसमें बीटीआई रोड, कलेक्टर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी,रमन टोला, परसकोल , मचेवा, शिवानंद कॉलोनी, गांधी चौक,शास्त्री चौक बरोडा चौक ,कौशिक कॉलोनी, भलेसर रोड , कुर्मी पारा, पटेल पारा, क्लब पारा , महावीर कॉलोनी, गोल बाजार शामिल है । विद्युत विभाग ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है साथ ही लोगो से अपील की है कि विद्युत बिल का समय से भुगतान करें एवं लाइन विच्छेदन से बचें!!
1912 टोल फ्री नंबर संपर्क करें ।