29 अगस्त 2025/ रायपुर रेंज रायपुर पुलिस के द्वारा आपरेशन ” निश्चय ” (NISCHAY ) संकल्प अभियान के तहत महासमुंद जिले में 38 टीम गठित की गयी थी ये टीम जिले के 61 स्थानों पर दबिश देकर 40 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की । जिसमें NDPS, एवं आबकारी एक्ट के तहत 22 व्यक्तियों (NDPS 17, आबकारी 5) को गिरफ्तार किया , NDPS एक्ट के तहत 5.120 कि0ग्रा0 अवैध गांजा एवं कैप्सूल ट्रामाडोल- 842 , नाइट्रोजेपाम टेबलेट- 100 नग , पेंटाजोसिन लेक्टेट इंजेक्शन- 01 एमएल का 90 नग जप्त किया गया। इसी प्रकार देशी शराब 29.140 लीटर जप्त किया गया ।18 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिले में लगातार NDPS के अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर कार्रवाई की जा रही है ।इस अभियान में ऐसे छोटे पैडलर्स, जो गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते थे, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है ।