IMG 20250829 WA0008IMG 20250829 WA0008

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

IMG 20250717 WA0000

29 अगस्त 2025/ रायपुर रेंज रायपुर पुलिस के द्वारा आपरेशन ” निश्चय ” (NISCHAY ) संकल्प अभियान के तहत महासमुंद जिले में 38 टीम गठित की गयी थी ये टीम जिले के 61 स्थानों पर दबिश देकर 40 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की । जिसमें NDPS, एवं आबकारी एक्ट के तहत 22 व्यक्तियों (NDPS 17, आबकारी 5) को गिरफ्तार किया , NDPS एक्ट के तहत 5.120 कि0ग्रा0 अवैध गांजा एवं कैप्सूल ट्रामाडोल- 842 , नाइट्रोजेपाम टेबलेट- 100 नग , पेंटाजोसिन लेक्टेट इंजेक्शन- 01 एमएल का 90 नग जप्त किया गया। इसी प्रकार देशी शराब 29.140 लीटर जप्त किया गया ।18 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिले में लगातार NDPS के अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर कार्रवाई की जा रही है ।इस अभियान में ऐसे छोटे पैडलर्स, जो गली-मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते थे, उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है ।

रायपुर रेंज पुलिस का संदेश

“ऑपरेशन निश्चय” नशे और अपराध के खिलाफ अभियान है ।
ऑपरेशन “NISCHAY” का संकल्प

“N.I.S.C.H.A.Y – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society”
अर्थात् — नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दमनात्मक कार्यवाही, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य देना।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य –

• अपराधियों और तस्करों को ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही ।
• अंतरजिला व अंतर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त करना ।
• भविष्य में भी इसी प्रकार की सघन और समन्वित कार्रवाई लगातार की जाएगी ।

IMG 20250829 WA0004

IMG 20250829 WA0003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)