30 अगस्त 2025/ महासमुंद/ धान बीज उत्पादक कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड ने जिले के 32 किसानों से एग्रीमेंट कर धान बीज उत्पादन कराया और धान का उठाव भी कर लिया। एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी ने लगभग एक माह में भुगतान का आश्वासन दिया था, पर अभी तक 1 करोड़ 6 लाख 72 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया है। उक्त आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर के नाम से कृषि विभाग को ज्ञापन सौंपकर की गयी है। अगर जल्द ही राशि का भुगतान नहीं होता है, तो धरना-प्रदर्शन, आंदोलन किया जाएगा। आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भवन में पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, महासचिव भारतीय किसान यूनियन तेजराम विद्रोही, पीड़ित किसान प्रवीण चंद्राकर, केशव पाल, कृष्ण कुमार चंद्राकर, हेमलाल देवांगन ने बताया कि उक्त कंपनी ने दो साल पहले भी किसानों से धान बीज उत्पादन के लिए खेत रेग में लिया था और उत्पादन के बाद धान की पूरी राशि चुकता कर दी थी। इसी विश्वास पर इस साल भी कंपनी के आॅर्गेनाइजर ने किसानों के साथ अलग-अलग 22 से 25 हजार प्रति एकड़ का एग्रीमेंट किया। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में जिले के विभिन्न ग्रामों के 32 किसानों ने कावेरी सीड्स के नर-नारी धान की फसल ली थी। फसल कटाई मई में पूर्ण हो चुकी थी। कंपनी के एजेंट, आॅर्गेनाइजर समेत कंपनी के कर्मचारियों ने फसल कटते ही उठाव भी कर लिया। कंपनी के कर्मचारी किसानों से बैंक अकाउंट विवरण ले गए और कहा गया कि राशि खाते में आ जाएगी। एग्रीमेंट के अनुसार 25-30 दिनों में राशि का भुगतान होना तय हुआ था पर अब तक 32 किसानों का 1 करोड़ 6 लाख 72 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया है। किसानों ने बताया कि अभी 32 किसानों की ही बात सामने आई है पर जिले में कई और किसान होंगे जिनका भुगतान कंपनी ने नहीं किया है। उन्होंने बताया कि किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर के साथ कृषि उप संचालक और बागबाहरा थाने में वहां के किसानों ने इस कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत कर शीघ्र राशि दिलाने तथा कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने बताया कि धान उठाव करने के बाद महासमुंद के किसान कृष्णकुमार चंद्राकर, श्रीमती रेशमी चंद्राकर परसकोल, शिल्पा चंद्राकर परसकोल, कुसुमा चंद्राकर लभराखुर्द, नरेश कुमार साहू परसकोल, यादराम बंजारे परसकोल, सरजू ध्रुव परसकोल, नाथूराम निषाद परसकोल, गणेशुराम टंडन परसकोल, ओमप्रकाश चंद्राकर परसकोल, मोहित चंद्राकर कुकराडीह, लकेश्वर साहू परसकोल, योगेश कुमार ध्रुव परसकोल, राजेंद्र सेवई परसकोल, गेमन साहू परसकोल, गेंदलाल साहू परसकोल, रितेश चंद्राकर महासमुंद, कृष्णकुमार साहू कुकराडीह, देवेंद्र चंद्राकर पिता चैनसिंह लभराखुर्द, इंदरमन साहू परसकोल, सुरेश चंद्राकर खैरा, भरतलाल चंद्राकर कन्हारपुरी, योगेश साहू कुकराडीह, धर्मेंद्र साकरकर बोरियाझर, टोपसिंह राजपूत सिंघी, पुनीतराम साहू मुरकी आदि का भुगतान नहीं किया गया है।