20 सितंबर 2025/ महासमुंद / जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक माध्यमिक शाला बरोण्डाबाजार का सुबह- सुबह औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कुल 07 शिक्षकों मे से 02 शिक्षक अनुपस्थित एवं 04 शिक्षक लेट से स्कूल पहुंचे । स्कूल की एक शिक्षिका स्कूल में मौजूद मिली । जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने बताया कि समय पर स्कूल नही पहुंचने वाले 04 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और अनुपस्थित 02 शिक्षको का वेतन काटने का आदेश दिया गया है ।