20 सितंबर 2025/ महासमुंद/ रायपुर रेंज आई जी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन निश्चय अभियान के तहत महासमुंद पुलिस ने 38 टीमें गठित कर जिले के 13 थानाक्षेत्रों के 109 स्थानो पर दबिश देकर 50 प्रकरणों में 51 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है । जिसमें एन डी पी एस एक्ट के 11 प्रकरण में 12 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 26 किलो गांजा एवं 24 नग नशीली कैप्सूल जब्त किया । आबकारी एक्ट के 28 प्रकरणों में 28 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 280 लीटर अवैध शराब जब्त किया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के 11 प्रकरणों में 11 व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने एवं पिलाने पर 04 मामले दर्ज किये गये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि युवा और समाज को नशे से दूर रखकर सुरक्षित भविष्य देना ही निश्चय आपरेशन का मुख्य उद्देश्य है ,जो सतत जारी रहेगा ।