IMG 20250922 WA0001IMG 20250922 WA0001

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

IMG 20250717 WA0000

22 सितंबर 2025/ महासमुंद/शहीद एडिशनल एस पी आकाश राव गिरपुंजे के स्मृति में महासमुंद जिले के बास्केटबॉल संघ ने तीन दिवसीय ( 19 से 21 सितंबर) 20 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक- बालिका की 08 टीमों ( महासमुंद , दुर्ग , राजनांदगांव, भिलाई इस्पात संयंत्र , भिलाई नगर निगम , मुंगेली , कोरबा , बिलासपुर ) के 168 बालक- बालिका एवं 28 कोच शामिल हुवे । फाइनल मैच बालिकाओ में भिलाई नगर निगम एवं महासमुंद के बीच खेला गया ,जिसमें भिलाई नगर निगम की टीम ने 39 प्वाइंट व महासमुंद की टीम ने 04 प्वाइंट अर्जित किये । इस प्रकार भिलाई नगर निगम की टीम बालिकाओं में विजयी रही । बालक वर्ग मे फाइनल मैच महासमुंद की टीम एवं राजनांदगांव की टीम के बीच खेला गया , जिसमे महासमुंद की टीम ने 33 प्वाइंट व राजनांदगांव की टीम ने 29 प्वाइंट अर्जित किये । इस प्रकार बालक में महासमुंद की टीम फाइनल में विजेता रही । महासमुंद बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष नुरेन चन्द्राकर ने बताया कि शहीद आकाश राव के सहयोग एवं मार्ग दर्शन मे कई मैच आयोजित किये गये थे । उनके साहस व वीरता को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से ये 20 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता में भाग लिये खिलाड़ी संकेत कश्यप , गुरप्रीत कौर ने बताया कि ऐसे आयोजनो से हम लोगो को काफी सिखने को मिलता है । ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि हम सिखकर अपने राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। गौरतलब है कि प्रतियोगिता में विजयी टीम से खिलाड़ी का चयन कर देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)