23 सितंबर 2025/ महासमुंद/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रवास पर महासमुंद जिले के ग्राम खट्टी पहुंचे । जहां उन्होने एक पेड़ मां के नाम के तहत जामुन का पौधा लगाया । उसके बाद खट्टी में नवनिर्मित महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुवे । कार्यक्रम में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , बसना विधायक संपत अग्रवाल सहित कार्याकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ने लखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र वितरण किया एवं मनरेगा कार्य के जानकारी के लिए क्यूआर कोड का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी से वर्चुअल माध्यम से जुडे और प्रदेश के 18 जिलो मे नवनिर्मित 51 महतारी सदन का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद ग्राम खट्टी में 24.48 लाख रुपये से नवनिर्मित महतारी सदन का लोकार्पण खाद मंत्री ने किया । खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने नवरात्रि की बधाई देते कहा कि माता जी हम सभी को आर्शीवाद दे । महिलाओ को गांवो में बैठने के लिए जगह नही था । महिलाओ के इस दर्द को मुख्यमंत्री ने समझा और महिलाओ को सौगात देते हुवे महतारी सदन का निर्माण कराया । महिलाये , स्व सहायता समूह की महिलाये इस महतारी सदन में बैठक कर व्यापार के लिए योजना बना सकती है , प्रशिक्षण ले सकती है । मुख्यमंत्री के इस कदम के लिए मै उनका आभार व्यक्त करता हूँ ।
ग्राम खट्टी में नवनिर्मित महतारी सदन का खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने किया लोकार्पण

ByAshutosh & Hakim
Sep 23, 2025