24 सिंतबर 2025/ महासमुंद / छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता पी के वर्मा संभाग महासमुन्द ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त दुर्गा समितियों से अनुरोध किया है कि दुर्गा पंडाल में विद्युत लाईन से प्रकाश एवं झालर इत्यादि के उपयोग के लिये संबंधित विद्युत कार्यालय में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर ही विद्युत उपयोग करने की अपील की है। अवैधानिक रुप से कनेक्शन संयोजित किये जाने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर उसकी समस्त जवाबदारी संबंधित दुर्गा समिति की होगी। अस्थायी कनेक्शन एवं अन्य विद्युत संबंधित जानकारी के लिये कृपया निम्नांकित सहायक अभियंता से सम्पर्क कर सकते है।
1. एस.के. लांझी सहायक यंत्री महासमुन्द जोन 9171876972
2. व्ही० के० टंडन सहायक यंत्री उपसंभाग महासमुन्द 9826267696
3. एल०आर० सिदार सहायक यंत्री उपसंभाग बागबाहरा 7834949179
4. अभिषेक शर्मा सहायक यंत्री उपसंभाग कोमाखान 9424221680