25 सितंबर 2025/ महासमुंद / आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यो की वैज्ञानिक तैयारी को परखने और विभागों के बीच समन्य को मजबूत रखने के उद्देश्य से महासमुंद जिले में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और नगर सेना के जवानो ने महानदी के अछोला- समोदा तट पर माॅक ड्रिल किया साथ ही आपदा प्रबंधन ने आम नागरिको को भी जीवन रक्षक जानकारी दी । माॅक ड्रिल के दौरान बाढ आपदा के दौरान डूबते हुवे लोगो को कैसे बचाया जाये और रेस्क्यू के बाद किस प्रकार का प्राथमिक उपचार दिया जाये सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जानकरी एवं अभ्यास किया गया । पशुधन की सुरक्षा के लिए पशुपालन विभाग ने विस्तृत जानकारी दी । विद्युत विभाग ने आपदा के समय बिजली बंद करने की अनिवार्यता पर बल दिया और पीएचई विभाग ने स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के उपाय बताये । माॅक ड्रिल के दूसरे चरण में जिला अस्पताल में कैसे बाढ आपदा के समय शिविर , इलाज आदि कैसे करे उसका भी माॅक ड्रिल किया गया ।