27 सितंबर 2025/महासमुंद जिले को अवैध शराब का महासमुद्र यूँ ही नहीं कहा जाता है । महासमुंद जिले मे शराब के अवैध कारोबार मे आबकारी विभाग , शासकीय शराब दुकान के कर्मचारी और अवैध शराब को चोरी छुपे बेचने वाले कोचिया लोगों की मिलीभगत का एक वीडियो वायरल हुआ है । हद तो तब हो गई है , जब शासकीय देशी शराब दुकान से ही अवैध शराब बेचने के लिए पूर्व कर्मचारी को नियम विरूद्ध भारी मात्रा मे बोरियों मे भरकर शराब दी जा रही है । वायरल वीडियो मे दिख रहा है कि महासमुंद के सितली नाला शासकीय देशी शराब दुकान से 04 युवक बोरी मे शराब लेकर स्कूटी मे रख रहे हैं । वायरल वीडियो मे काला सफेद टी शर्ट पहने एक युवक अपने साथी सहित शराब की बोरी को पकड़े बाहर आ रहा है , इस युवक का नाम कुशाल राय है जो पहले इसी शासकीय शराब दुकान मे सेल्समेन था । अब इस्तीफा दे चुका है । यह वायरल वीडियो दो सप्ताह पुराना है । अभी वीडियो वायरल होने पर जब मीडिया के लोग उक्त शासकीय देशी शराब दुकान मे गए , तब भी वही पूर्व कर्मचारी दुकान परिसर मे बैठा होने पर आबकारी अधिकारी को सूचना दिया गया । सूचना के बाद आबकारी अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे सहायक आबकारी अधिकारी दीपक ठाकुर भी मीडिया को गोलमोल जवाब दिए । वही जिला आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी रटारटाया राग अलापते हुवे जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे है । गौरतलब है कि विडियो वायरल होने के बावजूद आबकारी विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किया जाना कई सवालो को जन्म देता है । मसलन आबकारी विभाग सभी शासकीय दुकानो मे सीसीटीवी लगा रखा है उसके बावजूद इस तरह का वीडियो वायरल होना ? , जो युवक वायरल वीडियो मे दिख रहा है उसका सहायक आबकारी के दुकान में पहुंचने के बाद वहां पाया जाना ? दुकान के बाहर बोरा रखा बाइक का खड़ा होना ? सुरक्षा गार्ड का दरवाजे पर नही होना ? दुकान का दरवाजा पूरा नही खोला जाना ? कहीं न कहीं आबकारी विभाग के मिली भगत की ओर इशारा करता है । बहरहाल अब देखना होगा कि आबकारी विभाग के जांच में क्या तथ्य निकलकर सामने आता है और क्या कार्यवाही की जाती है या फिर जांच के नाम पर लिपापोती हो जायेगी ।