20250929 07154220250929 071542

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

IMG 20250717 WA0000

29 सितंबर 2025/ महासमुंद/ एकाशिया होटल स्टेशन रोड महासमुंद में आयोजित महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की वर्ष 2024-25 का वार्षिक आमसभा में कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा पर बैंक के अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शुक्ला, उपाध्यक्ष श्रीमती सती साहू, श्रीमती निर्मला चंद्राकर एवं संचालक मंडल के सदस्यों श्रीमती अनिता जी रावटे, रंजना शर्मा, इंद्राणी पाण्डेय, उषा चंद्राकर, श्यामकुमारी महिलांग, राजेश्वरी तिवारी, सुनिता देवांगन, मीना वर्मा, साधना सिंह ठाकुर एवं बैंक प्रतिनिधि श्रीमती तारा चंद्राकर, श्रीमती सीता डोंडेकर के करकमलों से संपन्न हुआ । सरस्वती वंदना बैंक की वरिष्ठ सदस्यता श्रीमती निरंजना चंद्राकर द्वारा संपन्न किया गया । बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार दवे के द्वारा विषय सूची के अनुसार सविस्तार जानकारी आमसभा में प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर अनुमोदित किया गया । बैंक की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शुक्ला द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित संचालक मंडल के सहयोगियों, अंशधारियों तथा बैंकिंग सेवा में समर्पित साथियों का सादर अभिनंदन किया । उन्होंने बताया कि सहकारिता के जनक पं. नेहरू के द्वारा सहकारिता के आधारशिला के परिपेक्ष्य में एवं उनकी प्रेरणा से महिला नागरिक सहकारी बैंक की तरह अनेक संस्थाएं देश के कोने-कोने में संचालित है । सहकारिता वस्तुत: सहभागिता का ही पर्यायवाची है । इसी सहभागिता के कारण आज हम सहकारिता आंदोलन के पहली पंक्ति में स्थापित हो चुके हैं । सहभागिता के बलबूते पर गत वार्षिक आमसभा में घोषणा के अनुरुप महिला बैंक द्वारा नई शाखा आरंग में खोलने हेतु निर्धारित सभी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया एवं इसी आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नई शाखा आरंग में खोलने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया । नई शाखा आरंग ने अपना बैंकिंग व्यवसाय माह दिसंबर 2024 से प्रारंभ किया । मात्र 8 माह की अल्प अवधि में आरंग शाखा द्वारा सफलतापूर्वक बैंकिंग कार्य सम्पादित किया जा रहा है । उन्होंने संचालक मंडल के निर्णय के परिपालन में वर्ष 2024-25 हेतु अपने सदस्यों को उनकी अंश राशि पर 13 प्रतिशत की दर से लाभांश देने की घोषणा की है जिसका सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । संचालक मंडल का यह निर्णय स्वागत योग्य है । हम इस लाभांश वितरण की योजना को निरंतर जारी रखना चाहते हैं जिसके लिये आप सभी से व्यवसायिक सहयोग की अपेक्षा रखते हैं । बैंक की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ संचालक श्रीमती अनिता जी रावटे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सदस्यों को संबोधित किया । उन्होंने सदस्यों को नवरात्रि की बधाई दी । सभी संचालक सदस्यों का परिचय कराया गया । सायबर जागरुकता के बारे में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी एवं भविष्य में किसी तरह के होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिये विस्तृत उपायों की चर्चा की । छ.ग. में केवल तीन महिला बैंक कार्यरत है जिसमें से महासमुंद जिले का एकमात्र महिला नागरिक बैंक है जो निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है । उन्होंने कहा यदि महिलाओं में चाह और राह हो तो सब कुछ संभव है और इसी संभावनाओं के आधार पर आरंग में नई शाखा खोलकर नया मुकाम हासिल किया है । उन्होंने आरंग क्षेत्र के महिलाओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक सदस्य बैंक से जुडक़र बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठायें । बैंक के गुणात्मक अद्वितीय प्रगति का श्रेय प्रबंधकारिणी के बहनों के साथ साथ कर्मचारियों को दिया जिनके सद्व्यवहार, कर्तव्यनिष्ठा तथा लगन स्वरुप हम इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं । उन्होंने बताया कि आगामी आने वाले वर्षों में बैंक का और विस्तार किया जाना है जिसके लिये आप सभी से व्यवसायिक सहयोग की आशा रखती हूं । बैंक की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सती साहू ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि बैंक के विद्यमान वित्तीय आंकड़ों में वृद्घि के लिये हमें कृत संकल्पित होना पड़ेगा और यह सब कुछ सभी अंशधारियों, खाताधारक भाईयों एवं बहनों के संयुक्त प्रयास से संभव हो सकेगा ।वार्षिक साधारण सभा में सहकारिता विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री एस.आर. बंजारे ने अपने उद्बोधन में बैंक की 27 वर्षों की प्रगति का उल्लेख किया तथा उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है । बहुउद्देशीय सहकारिता के गठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बैंक की पूर्व संचालक श्रीमती तारिणी चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित किया । सभी सदस्यों को अधिक से अधिक बैंक से जुडक़र बैंकिंग सुविधाओं को लाभ उठाना चाहिये एवं बैंक की उत्तरोतर प्रगति के लिये समय समय पर शिकायत / सुझाव दिये जाने की बात कही । पत्रकार एवं बैंक की सदस्य श्रीमती उत्तरा विदानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि नई शाखा के स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये जिससे कि अधिक से अधिक महिलाएं बैंक से जुड़ सके ।
अंत में बैंक की प्रोफेशनल संचालक व अधिवक्ता श्रीमती साधना सिंह ठाकुर ने आभार प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन के ध्वज को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने हेतु कृत संकल्प संचालक मंडल की सभी बहनों, अंशधारियों और खातेदारों का मैं आभार व्यक्त करती हूं । मैं उन सभी संस्थाओं की आभारी हूं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से बैंक के संचालन में सहयोग प्रदान किया है । भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग एवं अन्य सभी सहयोगी व्यवसायिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करती हूं । अंत में मैं पुन: वांछित सहयोग की चाहत लिये आप सभी की दीर्घायु एवं सुखद जीवन की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करती हूं । कार्यक्रम में आरंग क्षेत्र, महासमुंद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये विशेष सहयोग प्रदान किया ।

बैंक की विशेष उपलब्धि :-
1. महिला बैंक की नई शाखा आरंग में प्रारंभ की गई ।
2. सदस्यों को उनके अंश राशि पर 13 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की ।
3. बैंक द्वारा संपूर्ण डिजीटलीकरण से संबंधित सुविधा ।

संदीप कुमार दवे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित महासमुंद
मो.नं. 9425215880

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)