20251006 16350820251006 163508

IMG 20250131 WA0001

IMG 20250718 WA0002

IMG 20250717 WA0000

6 अक्टूबर 2025/ महासमुंद/ स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा महासमुंद में आयोजित 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ध्वजारोहण , मार्चपास्ट की सलामी एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाने के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की । स्कूली बच्चो ने शुभारंभ कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । चार दिवसीय ( 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर) चलने वाले 25 वीं राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता मे प्रदेश के पांच जोन ( बस्तर , बिलासपुर , दुर्ग , रायपुर , सरगुजा ) के कुल 320 खिलाड़ी एवं 50 कोच शामिल हुवे है । प्रतियोगिता मे कबड्डी , रग्बी एवं हैण्ड बाल खेल शामिल है । कबड्डी का मैच 19 वर्ष बालक व बालिकाओ का , हैण्डबाल 17 वर्ष बालक व बालिका एवं रग्बी का मैच 17 वर्ष बालिका व बालक के बीच खेला जायेगा । शुभारंभ का पहला शो मैच हैण्डबाल का बस्तर व रायपुर के बीच खेला गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे बेहतर खेल प्रदर्शन का आर्शीवाद खिलाडियों को दिया ।

आयोजन कर्ता जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते है ।

बस्तर व रायपुर संभाग के खिलाडियों ने बताया कि ऐसे आयोजनो से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है और जिला , छत्तीसगढ़ के साथ भारत का नाम रोशन करने का मौका मिलता है ।

गौरतलब है कि प्रतियोगिता का समापन 9 अक्टूबर को किया जायेगा और यहां से चयनित खिलाडियों को नेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

2024 © Website Owned & Copyright by newsmanch.co.in | Themeansar | This Portal is Developed by Saurabh Prasad (Currently Working as a Freelancer & Associate Project Engineer at IIT Guwahati)