7 अक्टूबर 2025/ महासमुंद/ बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के कोमाखान के बिडोरा में सुबह – सुबह दो भालू व दो शावक के झुंड ने दो महिला व एक पुरुष पर हमला कर दिया , जिससे दानबाई ठाकुर 60 वर्ष , छबिलाल साहू 49 वर्ष एवं सावित्री ठाकुर 40 वर्ष घायल हो गये । जिन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया । तीनो घायलो में किसी के सिर में , किसी के कमर में एवं किसी के हाथ मे चोंट आई है । वन अमले ने घायलो को 500-500 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराया है ।
