8 अक्टूबर 2025/ महासमुंद/ जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गयी एवं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये । मृतको में एक महिला , एक बच्ची एवं एक लड़का शामिल है । मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक JH 10 CJ 1511 में धनबाद निवासी एक परिवार किसी काम से चन्द्रपुर आया हुआ था और आज चन्द्रपुर से वापस धनबाद जा रहा था । सुबह 3-4 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में कार पलट गयी । कार मे सवार पांच लोगो मे से शमा खान 32 वर्ष , जरीन खान 9 वर्ष एवं आतीश खान 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और अफरोज खान , सिबू खान गंभीर रुप से घायल हो गये । सूचना पर पहुँची पिथौरा पुलिस ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को रायपुर रिफर कर दिया गया ।