9 अक्टूबर 2025/ संगठन सृजन अभियान के तहत मंडावा राजस्थान की विधायक एवं ए आई सी सी पर्यवेक्षक कुमारी रीता चौधरी आज महासमुंद के राजीव भवन पहुंची । जहां इन्होंने पत्रकार वार्ता लेकर महासमुंद के आगमन के संदर्भ में बताया । पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने पत्रकारो को बताया कि राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा के दौरान लोगो से मिले और उनसे मिले सुझाव के आधार पर राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने व नये नेतृत्व में संगठन को आगे बढाने के उद्देश्य से संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के पहले गुजरात , मध्यप्रदेश , हरियाणा , उत्तराखण्ड , तेलगांना मे संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत नये लोगो को संगठन में पदाधिकारी बनाया गया है । इसी कड़ी में महासमुंद में नये जिलाध्यक्ष की रायशुमारी के लिए हमें यहां भेजा गया है । हम यहां विधायक ,सांसद , पूर्व जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों से मिलकर उनके सुझावों के आधार पर यहां से 06 नामो का एक लिस्ट बनाकर भेजेगे , जिसमें से किसी एक नाम की घोषणा की जावेगी । वो नाम ऐसा होगा जो संगठन में सभी को साथ लेकर चले और संगठन मजबूती के साथ कांग्रेस को आगे बढाये ।