11अक्टूबर 2025/ महासमुंद/ शुक्रवार की देर रात ग्राम घोडारी में रास्ते से हटने की मामूली से बात को लेकर तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया । जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । इस पूरे मामले मे कोतवाली पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ए एस पी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि प्रार्थी बिरकोनी निवासी श्याम सुंदर ढीढी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई मुकेश ढीढी( 20) जो मनोरमा कंपनी में मेकेनिकल फिटर का काम करता था। शुक्रवार को वह काम करके वापस आ रहा था कि रात में घोडारी के पास महादेव रायपुर निवासी आर्यन सोनवानी , कुटेला आरंग निवासी राकेश मारकंडे एवं नदी मोड़ निवासी आकाश ध्रुव ने रास्ता रोककर रास्ते से हटने को लेकर विवाद किया। विवाद के दौरान उन्होंने मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके पेट, छाती व अन्य शरीर के हिस्से में गंभीर चाटे आई। मुकेश ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी । सूचना पर मुकेश का भाई मौके पर पहुंचा और 112 की मदद से मुकेश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने मेकाहारा रिफर कर दिया । उन्होने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 109,3,5 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया था। इसी बीच सूचना मिली कि घायल मुकेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी है, जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
