15 अक्टूबर 2025/ महासमुंद/ छत्तीसगढ़ शासन ने 15 नवंबर 2025 से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की तिथि तय कर दी है ,पर महासमुंद जिले के ग्राम लभराकला के पांच दर्जन से ज्यादा किसान गिदावरी रिपोर्ट में किसान का नाम न होने व खसरा नंबर एवं नया रकबा शामिल नही होने से उनकी चिंताएं बढ़ गयी है । किसान ये सोचकर परेशान है कि गिदावरी में त्रुटी के कारण सोसाइटी में उनका नाम , खसरा नही शो करेगा , जिसके कारण ये सारे किसान धान नही बेच पायेगे । इसी समस्या को लेकर किसान लामबंद होकर आज महासमुंद तहसील पहुंचे और तहसीलदार से त्रुटि सुधार की मांग की ।
किसान रुपेश ध्रुव , राम गोपाल सिन्हा ने कि सरकार ने नया गिदावरी कराया है और 13 अक्टूबर को हमारे पंचायत मे सूची चस्पा कर दो दिनो में दावा आपत्ति मांगा ,जो संभव नही है और जो सूची चस्पा किया गया है उसमें कई किसानो के नाम , खसरा नंबर नही है ,जिससे किसान धान बेचने से वंचित हो जायेगे ।
इस पूरे मामले मे तहसीलदार जुगुल किशोर पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने एग्रीस्टेक पोर्टल के लिए डिजिटल गिदावरी कराया है ,जो राजस्व के भुईया पोर्टल मे अपलोड किया जा रहा है जैसे ही अपलोड हो जायेगा सभी का नाम व खसरा शो होने लगेगा ।