



7 नवबंर 2025/ महासमुंद/ जिले में मजदूरों को बिना अनुज्ञप्ति एवं पलायन पंजी में दर्ज किए बगैर बाहर भेजने वाले दलालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में श्रम विभाग की कार्रवाई के बाद थाना पिथौरा में आरोपियों के विरुद्ध BNS की धारा 143,3(5) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है। दरअसल 05 नवंबर को श्रम विभाग टीम को सूचना मिली कि गंगाराम प्रजापति एवं रामदास दीवान ग्राम मुढ़ीपार के कुछ ग्रामीण मजदूरों को अधिक मजदूरी का लालच देकर उत्तर प्रदेश स्थित ईंट भट्ठे में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। श्रम विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मजदूरों से पूछताछ की। मजदूरों ने अपना नाम राजेन्द्र झरेका, डॉक्टर झरेका, नवीन झरेका, गोविंद झरेका निवासी ग्राम मुढ़ीपार बताया और अग्रिम धन एवं अधिक मजदूरी दिलाने के नाम पर उन्हें बाहर ले जाए जाने की बात स्वीकार की। मामले में श्रम उप निरीक्षक बेलारसन बघेल की शिकायत पर थाना पिथौरा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर रामदास दीवान की गिरफ्तारी कर गंगाराम प्रजापति की खोजबीन की जा रही है ।

