



13 नवबंर 2025/ महासमुंद/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती महोत्सव के अवसर पर सिरपुर के ग्राम मरोद से “रन फॉर यूनिटी मैराथन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , आला अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। मैराथन में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।ग्राम मरोद से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सिरपुर में दौड़ का समापन हुआ। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्वच्छता, स्वदेशी, नशा मुक्ति एवं फिट इंडिया का संदेश दिए। मैराथन में 451 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों में 359 पुरुष एवं 92 महिलाओं ने भाग लिया । पुरुष वर्ग में आशुतोष कुमार प्रथम , लोमश कुमार द्वितीय स्थान , दीपक साहू – तृतीय स्थान , चेतन कुमार – चतुर्थ स्थान , अजय भास्कर – पंचम स्थान प्राप्त किया । महिला वर्ग में गुंजन मन्नाडे प्रथम स्थान , रूपाली यादव द्वितीय स्थान , विजेता जोशी तृतीय स्थान , केशर ठाकुर चतुर्थ स्थान एवं मनीषा पटेल पंचम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंत में सांसद ने पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 25 हजार ,20 हजार , 15 हजार ,10 हजार एवं 7500 हजार का नगद पुरस्कार वितरण किया ।
सांसद ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुवे कहा कि हम लोग सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मना रहे है जो एकता का प्रतीक है । सारे बच्चे काफी उत्साह से इसमें भाग लिये । आने वाले समय में इस तरह के आयोजन होते रहेगे , ताकि बच्चो की प्रतिभा निखर कर सामने आये ।
रन फाॅर यूनिटी मैराथन मे पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आशुतोष कुमार ने कहा कि हमने प्रथम स्थान प्राप्त किया काफी अच्छा लगा । नशा को लेकर जो जागरुकता फैलाया जा रहा है ,ये काफी अच्छा है । युवा जब स्वस्थ्य रहेगा तभी हमारा देश आगे बढेगा ।
गौरतलब है कि रन फाॅर यूनिटी मैराथन का आयोजन जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया था ।

