



17 नवंबर 2025/ महासमुंद / पुलिस के सुस्त रवैये के कारण इन दिनो चोरी के मामले बढ़ने लगे है । ताजा मामला कोतवाली थानाक्षेत्र में सामने आया है । जहां अज्ञात चोरो ने बीती रात नगर के ह्रदय स्थल पर संचालित विठोबा टाकीज में धावा बोला और आफीस में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद और एक क्रेटा वाहन लेकर फरार हो गये । सुबह जब टाकीज के कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि टाकीज का मेन गेट खुला हुआ था और टीन शेड में तीन वाहन खडे़ थे ,जिसमें से क्रेटा क्रमांक CG 06 GU 9990 गायब थी । चोरो ने आफिस के साइड की खिटकी का शीशा तोड़कर अन्दर घुसे और आलमारी में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपयें भी उठा ले गये । कर्मचारियो ने इसकी सूचना टाकीज संचालक को दी । संचालक ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लेकर जांच में जुट गयी है । मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार रात वहां रुकता था ,पर कल रात आवश्यक कार्य आ जाने के कारण ताला लगाकर चला गया था ।

