



17 नवंबर 2025/ महासमुंद / मंगल भवन बसना में आज जिला स्तरीय आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी अभियान युवा सम्मेलन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें महासमुंद जिले के 20 मण्डलों से आए मण्डल अध्यक्षगण, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर सार्थक विमर्श हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थी। कार्यक्रम में बसना विधानसभा विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही, भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू, जिला महामंत्री थानसिंह दीवान एवं जितेन्द्र त्रिपाठी, बसना विधानसभा संयोजक डॉ. एन.के. अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल, जिला पंचायत सदस्य लोकनाथ बारी, जिला पंचायत सदस्य रवि फोरोदीय ,नगर पंचायत अध्यक्ष बसना डॉ. खुशबू अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विपिन ऊपोवेजा, जिला मंत्री कुमारी भास्कर, जिला कोषाध्यक्ष राहुल चंद्राकर मौजूद थे । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला संगठन पदाधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण और प्रखर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत करने से हुआ।
इसके पश्चात् भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू ने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की असली शक्ति हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत वह देश बने जहाँ “सुई से लेकर हवाई जहाज” तक सब कुछ स्वदेशी बने—यही हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने बिरसा मुंडा जयंती पर महान जननायक को नमन भी किया।
मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने स्वदेशी के महत्व पर अपने विचार रखते हुए कहा
“भारत की आत्मा उसकी स्वदेशी सोच में है। आज का युवा यदि स्थानीय उत्पादों, कौशल और तकनीक को आगे बढ़ाने का संकल्प ले ले तो आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं, बल्कि वैश्विक मॉडल बन जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस भारत के निर्माण की परिकल्पना की है, उसमें युवाओं का उत्साह, नवाचार और देशभक्ति सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने युवाओं से स्थानीय रोजगार, स्टार्टअप और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी सिर्फ आर्थिक विचार नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय चरित्र है। उन्होंने युवाओं को स्थानीय संसाधनों के उपयोग, नई उद्यमशीलता और सामाजिक नेतृत्व की दिशा में आगे आने का आग्रह किया।
संगठन के वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही जिसमें जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, हरप्रसाद पटेल, जान्हवी साहू, जिला मंत्री सीता सतपथी, कल्पना सिन्हा, सुशील कांति पटेल, जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी, मीडिया प्रभारी नवीन साव एवं आनंद साहू, सोशल मीडिया संयोजक हनी गंभीर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण के रूप में महेंद्र सिक्का, नरहरी पोर्ते, आशीष शर्मा, नरेंद्र यादव, अभिमन्यु प्रधान, डिंपल डॉली ध्रुव, नितिन जैन, दंडधर साव, रूपेश साहू, हिरेंद्र उपाध्याय, हलघर साव, रमेश अग्रवाल, देवीचंद राठी, डेविड चौधरी, डॉ. अखिलेश भाई, दुबेलाल साहू, ब्रम्हा पटेल, अमन वर्मा, कामेश बंजारा, तारेश्वरी नायक, मीना वर्मा, स्वर्ण सिंह सलूजा, माधव साव, अभिमन्यु जयवासवल, पीलेश्वर पटेल, सुरेश साहू, राजेंद्र पटेल, मनमीत छाबड़ा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी ने किया
एवं आभार प्रदर्शन भाजयुमो महामंत्री अमन वर्मा द्वारा किया गया।

