



25 नवबंर 2025/ महासमुंद/ जिले के सिरपुर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल के द्वारा सात दिवसीय ( 19 से 25 नवंबर) विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन किया गया है । जिसका समापन आज हुआ । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल द्वारा लक्ष्मण मंदिर परिसर में छाया चित्र प्रदर्शनी लगाया गया है ,जो लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था । छाया चित्र प्रदर्शनी में विश्व के संरक्षित 71 धरोहर के छाया चित्र लगाये गये थे। जिसमें दुर्गा मंदिर चैतुरगढ़ लाफा कोरबा, भीम कीचक मंदिर बिलासपुर, प्रागैतिहासिक शैल गुफा एवं शैलचित्र मध्यप्रदेश , स्तूप नं3 साॅची , मध्यप्रदेश , महादेव मंदिर नारायणपुर आदि का छाया चित्र लगा हुआ था । विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग , क्यूज प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी एल रायकवार उप निदेशक ( रि) संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व छत्तीसगढ़ ने पुरस्कार वितरण किया । समापन कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्याक्रम की प्रस्तुति दी ।छाया चित्र प्रदर्शनी देखने आये शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर विद्यालय की छात्रा छाया साहू ने बताया कि हमें जानकारी नही थी कि हमारे विश्व में कितने पुराने एतिहासिक महत्व की धरोहर है । इस छाया चित्र प्रदर्शनी से हमें अच्छी जानकारी मिली , वही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रायपुर मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद डा काली मुथुट ने बताया कि विश्व के धरोहरों की जानकारी व विशेषता बताने के लिए विश्व धरोहर सप्ताह मनाया गया है ।



