



27 नवंबर 2025/ महासमुंद/ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ महासमुंद के तत्वाधान एवं मेकाहारा ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 269वीं जयंती समारोह के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन झलप में 1 दिसंबर को किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज झलप अठगंवा परिक्षेत्र अध्यक्ष भागीरथी मारकंडे व कोषाध्यक्ष किशन कोसरिया ने बताया की मानव समाज को मनखे मनखे एक समान का नारा देने वाले संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 269 वी जयंती के अवसर पर इस बार झलप में 1 दिसम्बर को प्रगतिशील छग सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में महिलाये , युवा व् सर्व समाज के लोग शामिल होकर रक्तदान करेंगे .यह शिविर गुरु पर्व माह के आरम्भ तिथि 1 दिसंबर सोमवार को गुरुद्वारा के पास मेन रोड झलप में आयोजित होंगी. रक्तदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा.
युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेजराम चौलिक ने लोगों को इस कार्यक्रम में जिलावासियो से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करने हेतु अपील किया है।

