



28 नवंबर 2025/ महासमुंद / मतदाता सूची की शुद्धता एवं सटीकता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरु की गयी विशेष गहन पुनरीक्षण ( एस आई आर ) कार्य के तहत महासमुंद जिले में 72 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है । विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की मतदाता जहां तारीफ कर रहे है ,वही जिला निर्वाचन अधिकार समय पर कार्य पूर्ण कर लेने की बात कह रहे है ।
महासमुंद जिले के चार विधानसभा ( सरायपाली , बसना , खल्लारी , महासमुंद) में कुल 8 लाख 86 हजार 422 मतदाता है और इस मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एस आई आर ) का कार्य चार चरणो में किया जा रहा है । प्रथम चरण 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक है । जिसके लिए 1083 बी एल ओ की ड्यूटी लगाई गयी है ,जो मतदाताओं के घर- घर जाकर अभी तक 8 लाख 81 हजार 407 मतदाताओं को एस आई आर का फार्म वितरण कर चुके है। जिनमें से 6 लाख 42 हजार 420 मतदाताओं का एस आई आर फार्म डिजिटाइजेसन हो चुका है । मतदाता राजीव कुमार गौतम , मानिक रात्रे ने बताया कि चुनाव आयोग जो मतदाता सूची का शुद्धिकरण कर रहा है ये एक अच्छी पहल है ।
एस आई आर का कार्य कर रही बी एल ओ श्रीमती सुलेखा शर्मा व वालेंटियर स्वाती सिन्हा ने बताया कि 2003 के मतदाता सूची से 2025 के मतदाता सूची का मिलान कर लोगो से फार्म भरवाया जा रहा है और जिनको भी समस्या आ रही है उसका समाधान भी किया जा रहा है ।
इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि अपात्र लोगो को हटाना एवं पात्र लोगो को मतदाता सूची में जोड़ना ही एस आई आर का मुख्य उद्देश्य है और उम्मीद है कि सारा कार्य समय सीमा में कर लिया जायेगा ।
गौरतलब है कि मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए महासमुंद के नगरीय मतदाताओं के लिए नगर में 18 सहायता केन्द्र खोले गये है ,जिसमें मतदाता सुबह 10 बजे से 4 बजे तक के बीच जाकर एस आई आर में आने वाले समस्याओं का समाधान पा सकते है । एस आई आर के दूसरे चरण में 09 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा , उसके बाद 09 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस , सुनवाई और सत्यापन का कार्य किया जायेगा और अंतिम चरण के 07 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा ।

