



28 नवबंर 2025/ महासमुंद/ कोमखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेमरीनाका पर एक कार से 50 किलो गांजे के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार । आरोपी उडीसा से गांजा लेकर गोवा जा रहे थे ।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 6 बजे के करीब मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक एम एच 04 डीएन 9512 से दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहे है। सूचना पर पुलिस ने टेमरीनाका के पास घेराबंदी की , कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार कार क्रमांक ओडिशा की ओर से आई जिसे रोका तो कार में दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस के पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बाबी सेन (31) और प्रकाश बेहरा (26) बताया। दोनो महाराष्ट्र के निवासी है ।पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की पीछे वाली सीट पर तीन अलग- अलग बोरी में 20 किलो, 20 किलो एवं 10 किलो कुल 50 किलो गांजा कीमत 25 लाख रूपये का गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार सहित तीन नग मोबाइल जब्त किया है। पुलिस पूरे मामले मे एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।

