



1 दिसंबर 2025 / महासमुंद/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष दिवस पर किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर आज विश्व एड्स दिवस 01 दिसंबर के अवसर पर जिला न्यायालय महासमुंद के सभाकक्ष में रिवरडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विधिक जागरूकता पर अधारित एड्स और साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद की सचिव श्रीमती आफरीन बानो ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय महासमुंद के सभाकक्ष में एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं एचआईव्ही एडस पर अधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही रिवरडेल स्कूल से पहुंचे छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसे प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा हरी झंडी दिखकर रवाना किया गयां।
कार्यक्रम में एड्स एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में गुप्तेश आचार्य ने एड्स एवं साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों और डिजिटल सुरक्षा के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्रों के मध्य विधि विषयों पर अधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दी गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थिति चिकित्सक व सह स्टा्फगण भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार कार्यक्रम अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश प्रभुल्ल कुमार सोनवानी, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी, श्रीमती मोनिका जायसवाल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आनंद बोरकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चेतना ठाकुर, सचिव श्रीमती आफरीन बानो सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, रिवरडेल स्कूल से पहुंचे शिक्षकगण और अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

