



22 दिसंबर 2025/ महासमुंद/भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस तौर पर मनाया जाता है। इसी कड़ी में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को गणित दिवस बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम प्राचार्य आर के तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। सर्वप्रथम कक्षा 11वी के गणित के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुति दी गई। इस इसके पश्चात विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं एवं सातवीं के छात्रों ने के बीच करवाई गई जिसके विजेता येलो हाउस की पूर्वी साहू एवं संध्या यादव को कलरपेंसिल सेट पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया । कक्षा आठवी एवं नवी के छात्रों के बीच मैथमेटिक्स की फनपतियोगिता करवाई गई जिसमें रेड हाउस से सेजल पंडा एवं हितेश यादव को ज्योमेट्री बॉक्स पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।कक्षा 10वी, 11वी एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे ग्रीन हाउस के ज्योत्सना शर्मा, उन्नति दुबे, मनीष दीवान , और रितिका चंद्राकर विजेता बने जिन्हें पेन सेट पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। निर्णायक की भूमिका मे प्राचार्य एवं व्याख्याता श्रीमती मनीषा अग्रवाल एवं श्री गोविंद सिंह ठाकुर उपस्थित थे। इस तरह से गणित दिवस को महर्षि विद्या मंदिर महासमुंद में बड़े उत्साह से मनाया गया ।

