



22 दिसंबर 2025/ महासमुंद/श्री शांति विजय सेवा समिति, महासमुंद (छत्तीसगढ़) द्वारा समाजसेवा की अपनी निरंतर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विशेष रूप से ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए बैटरी संचालित निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक प्रोस्थेटिक हाथ प्रदान करने की एक महत्त्वपूर्ण पहल की जा रही है। इनेली फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सेवा अभियान का उद्देश्य उन लोगों के जीवन में नई शक्ति और आत्मनिर्भरता लाना है, जिन्होंने किसी दुर्घटना या अन्य कारण से अपना हाथ खो दिया है। यह आधुनिक कृत्रिम हाथ पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे लगाने और निकालने में किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती तथा यह हल्का, मजबूत और सभी दैनिक कार्यों के लिए अत्यंत उपयुक्त है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है और शिविर की तिथि एवं स्थल की विस्तृत जानकारी बाद में पंजीकृत आवेदकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री शांति विजय सेवा समिति वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। समिति द्वारा अनेक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निरंतर सहायता दी जाती है तथा समाज के जरूरतमंद वर्गों तक हर संभव मदद पहुँचाई जाती है। समिति की इसी सेवा भावना का एक प्रेरक उदाहरण हाल ही में फिंगेश्वर की एक प्रतिभाशाली बालिका को दी गई आर्थिक सहायता है, जिसकी बदौलत वह आज NIT श्रीनगर में इंजीनियरिंग की अपनी पढ़ाई सफलता से जारी रख पा रही है।
यदि किसी व्यक्ति को कृत्रिम हाथ की आवश्यकता हो या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जिसे इस सेवा का लाभ मिल सकता है, तो उसका नाम, आधार कार्ड विवरण, मोबाइल नंबर तथा हाथ की स्पष्ट फोटो नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर भेजकर जानकारी साझा करें। अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए संपर्क करें- गुमान लुनियाः 77488 04572, सुशील बोधराः 94252 15956, हेमंत झाबकः 98269 34347, श्रेयांश कोटडियाः 89827 03913। समिति आप सभी से आग्रह करती है कि इस मानवीय अभियान को अधिक से अधिक ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें।

