



महासमुंद/ कहार भोई समाज महासमुंद मे नवनिर्वाचत एवं मनोनीत पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह 28 दिसंबर को दिनांक 28/12/2025 दिन रविवार को सुबह 11 बजे रखा गया है
स्थान माँ कन्हाई परमेश्वरी मंदिर प्रांगण कहार भोई समाज भवन इमली भाटा वार्ड न 2 महासमुंद । कार्यक्रम को लेकर युवा संगठन का गठन किया गया है और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बैठक आहूत की गयी जिसमे समाज के युवाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज क़र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रुपरेखा बनायीं एवं अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होनी की अपील की है ये जानकारी समाज के सचिव योगेश कुमार कश्यप ने दिया है।
