



24 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हुए हालिया घटनाक्रम के विरोध में सर्व समाज ने 24 दिसंबर, बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इसी कड़ी आज सुबह से ही सर्व समाज के लोगो ने बाइक रैली निकालकर महासमुंद नगर को बंद कराया । नगर बंद कराने वालो नें सर्व समाज के सदस्य , भाजपा के पदाधिकारी एक जुट होकर नगर भ्रमण पर निकले और बंद कराया । आवश्यक सुविधा बस , दवा दुकान , पेट्रोल पंप , सब्जी मार्केट आदि छोड़ कर सभी दुकाने बंद रही । नगर में बंद का असर भी दिखा ,पर जिले के शेष ब्लाको में बंद का असर नही दिखा । गौरतलब है कि सर्व समाज लोहिया चौक पर एक दिवसी धरना- प्रदर्शन का आयोजन करेगा और उसके बाद रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन देगा ।

