



25 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से राज्य के नगरीय निकायों में बनाए गए अटल परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि अटल परिसर का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और विकास दृष्टि से प्रेरित होकर किया गया है, ताकि उनके सुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इसके निर्माण से नगरीय निकायों में सार्वजनिक गतिविधियों के लिए एक सुव्यवस्थित, आधुनिक और बहुउद्देशीय सुविधा उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय कचहरी चौक स्थित अटल परिसर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल,छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलखांत साहू,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन सभी के लिए गौरव का क्षण है। राज्य निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है। उनके अथक प्रयासों से ही देश आज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अटल जी का महासमुंद की धरती पर आगमन हुआ था और आज राज्य में जो विकास दिखाई दे रहा है, वह उन्हींl की देन है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के माध्यम से आवागमन को सुलभ बनाया गया, वहीं सभी को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नदी जोड़ो योजना जैसे प्रयास किए गए। अटल जी ने बड़े विजन के साथ कार्य करते हुए तीन नवीन राज्यों का निर्माण किया। इस अवसर पर आनंद साहू, राहुल चंद्राकर, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, देवीचंद राठी, अरविंद प्रहरे, श्याम साहू, समय पार्षद गण,एसडीएम श्रीमती अक्षा गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

