



29 दिसंबर 2025/ महासमुंद / छत्तीसगढ़ प्रदेश के पर्यटन , संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल के फालो में लगी वाहन क्रमांक CG 04 NZ 8178 अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे 53 पर कोडार काष्ठागार के पास पलट गयी । वाहन में सवार चालक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक मे से सी ए एफ का आरक्षक हुआ घायल । घायल आरक्षक प्रदीप कुमार को तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के एक जनवरी को सिरपुर प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सिरपुर आये थे और वापस जाते समय ये हादसा हुआ ।



