



29 दिसंबर 2025/ महासमुंद/ जिला मुख्यालय मे आज सबेरे से ईडी की छापामार कार्यवाही चल रही है । ईडी की दो अलग-अलग टीम CRPF के सुरक्षा बलों के साथ महासमुंद के दो स्थानों मे छापामार कार्यवाही करते हुए रिकार्ड खंगालने मे जुटी है । महासमुंद मे मेघ बसंत कालोनी के निवासी जसबीर सिंह बग्गा के निवास के साथ ही महासमुंद के वार्ड नंबर 13 मे रहने वाले हरमीत सिंह चावला ( हरमीत सिंह खनूजा के ससुर ) के घर मे भी ईडी की छापामार कार्यवाही चल रही है । ईडी की टीम सबेरे सबेरे चार वाहनों मे CRPF के साथ पहुंची है । जानकार सूत्रों के अनुसार भारत माला प्रोजेक्ट के जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम छापामार कार्यवाही कर रही है । महासमुंद पुलिस एवं जिले के प्रशासनिक अमले को भी कोई जानकारी नहीं है ।

