



6 जनवरी 2026/ महासमुंद /नगर के वार्ड क्रमांक 29 में संचालित उचित मूल्य की दुकान गौरा गौरी खाद्य सुरक्षा, पोषण उपभोक्ता सहकारी समिति के सेल्स मेन द्वारा दो माह का चावल उपभोक्ताओं को वितरण नही किया गया ,जिससे परेशान वार्डवासियों ने कलेक्टर जन चौपल में कलेक्टर से लिखित शिकायत की ।वार्डवासी शांति बाई, उमा साहू, भेखलाल साहू, राम नारायण साहू, रूकमणी कन्नौजे, बुंदा बाई, गायत्री बाई, डेरहीन बाई, अरूण साहू आदि ने बताया कि सेल्समैन द्वारा आम नागरिकों को गोलमोल जवाब देकर लौटा देता है। दुकान समय पर नही खुलती है और कई बार दुकान बंद रहती है । इसके साथ ही बताया गया कि उक्त संचालक पर पूर्व में चावल के हेरा-फेरी करने का मामला भी जांच में सही पाया गया है। वार्डवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त दुकान के संचालक को तत्काल हटाकर किसी अन्य सक्षम समिति को दुकान का आबंटन किया जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद हितग्राहियों को समय पर राशन मिल सके।इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शिकायत आई है ,जिसकी जांच कराकर उपभोक्ताओ को चावल दिलवाया जायेगा ।

