



7 जनवरी 2025/ महासमुंद/ कोमाखान पुलिस ने टेमरीनाका पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर ओडिशा से नागपुर महाराष्ट्र ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 520 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(बी) के तहत कार्यवाई की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोमाखान पुलिस की टीम को टेमरीनाका के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस क्रमांक ओडी 02 ए एक्स 5501 को रोका गया । जिसमें तीन लोग सवार थे। उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम पता जालना महाराष्ट्र निवासी सागर बाघ (26), औरंगाबाद महाराष्ट्र निवासी संजीव अहीरे ( 45) और औरंगाबाद महाराष्ट्र निवासी सुशील दावडे (20) बताया । पुलिस को वाहन की स्थिति देखकर और उसमे सवार लोगों की बातचीत से शंका हुई । शंका के आधार उन्होंने जब एम्बुलेंस की तलाशी ली तो एम्बुलेंस में कुछ दवाई के कार्टून मिले। उन कार्टून के नीचे 14 नग सफेद प्लास्टिक की बोरी में व 16 नग खाकी कार्टून जो वाहन सीट के नीचे व चेंबर से मिले । जिसमे कुल 5 क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 2 करोड़ 60 लाख को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस वाहन से एक और नंबर प्लेट बरामद हुआ जो महाराष्ट्र पासिंग था। आरोपी ओडिशा के भवानीपटना से गांजा लेकर नागपुर महाराष्ट्र जा रहे थे।

