



12 जनवरी 2025/ महासमुंद / जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर छुईपाली के पास उस समय हडकंप मच गया ,जब मंदिर हसौद से आ रही पिकअप वाहन में एकाएक आग लग गयी । आग लगने से वाहन में लदा लगभग 70-80 एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर जलने लगा । हादसे में वाहन चालक जख्मी हो गया है ,जिसे रायपुर रिफर कर दिया है । सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो तरफ से रास्ते पर आवाजाही रोक दी है और आसपास के लोगो को दूर हटा दिया है । आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर मौजूद थे । सूचना पर रायपुर से SDRF की दस सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है । आग और ब्लास्ट के कारण दोनो तरफ रास्ता बाधित है । आग से वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया । सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक दो-तीन सिलेंडर लीक कर रहा था ,जिसके कारण ये हादसा हुआ । बहरहाल हादसे में कोई जनहानि हुई ,जो राहत की बात है ।

