



13 जनवरी 2026/ महासमुंद/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी उमेश कुमार के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने साइबर सेल टीम के सहयोग से जर्दायुक्त गुटखा के अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान परिवहन करते हुए जर्दायुक्त गुटखा पकड़ा गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शंखनाद भोई द्वारा गुटखा का नमूना जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक लगभग 48 कट्टी गुटखा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए है, को सीज (अभिगृहित) कर लिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

