



14 जनवरी 2025/ महासमुंद/वार्षिकोत्सव प्रतिवर्षानुसार महर्षि विद्या मंदिर मचेवा महासमुंद में 12 जनवरी को भव्य “ज्ञान युग दिवस” एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद, अध्यक्षता प्रभात कुमार एसपी महासमुंद, विशिष्ट अतिथि मयंक पांडे वनमण्डलाधिकारी महासमुंद ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवम् आर.के.तिवारी द्वारा पूजन स्थल दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात सुभाष पांडे और संदीप शर्मा ने मंत्रोच्चार से गुरु पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। गुरु पूजन के पश्चात अतिथियों का मंचासन हुआ। फिर क्रमशः सभी अतिथियों का प्राचार्य आर के तिवारी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना गोतमारे,रेखा तिवारी , ग्वाल , किरण , द्विवेदी , खुशबू कुलदीप , वर्षा , गोविंद ने बुके, शाल और श्रीफल से स्वागत किया ।प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को सेसे लगाकर उनका स्वागत किया। स्वागत पश्चात कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसका संचालन दुष्यंत साहू हेड व्वाय, कु. ज्योत्स्ना शर्मा हेड गर्ल कर रहे थे। शिक्षिका कु. भीमेश्वरी एवं समीर देवदास की टीम ने बहुत ही सुरीली स्वर में राजकीय गीत प्रस्तुत किये। कक्षा नर्सर kg1, kg2 के प्यारे -प्यारे बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति की। जिसको देखकर सभी दर्शकों ने उनका तालिया से उत्साह वर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले आर के तिवारी प्राचार्य ने अपनी उद्बोधन में महर्षि महेश योगी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने जीवन का उद्देश्य बनाया और आध्यात्मिक जीवन जीकर आज हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभात कुमार एसपी महासमुंद ने ज्ञान युग दिवस के बारे में कहां कि यह संस्था की माध्यम से बच्चों में ज्ञान जो आज भी जरूरत है साथ ही संस्कार पर काम कर रही हैं जो समाज में व्याप्त बुराई, रूढ़िवादी सोच आदि का संपूर्ण सम्मान कर सकता कर सकते हैं जो प्रशंसनीय है। कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने विभिन्न राज्यों से जुड़े कार्यक्रम जिसमें कश्मीरी, राजस्थानी, गुजराती के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी, लोकगीत जिसमें पंथी, सुआ, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा का सुंदर समावेश नृत्य के माध्यम से किया गया। बच्चों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर दर्शक मुग्ध हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ छात्र साहिल नवरंग, तुषार यादव की टीम ने पुराने फोटो व वीडियो का संग्रहण कर जबरदस्त पीपीटी तैयार किया था, जो बहुत ही आकर्षक था। जिसमें संस्था से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों योग, व्यायाम, खेलकूद, गीत संगीत, कराटे, ध्यान , सिद्धि ,कक्षा अध्यापन, प्रार्थना सभा एवं विविध प्रकार की क्रिएटिविटी को दिखाया गया। अंतिम 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन आनंद शेखर एवं आयुषी ध्रुव ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। जिसमें राधा कृष्ण लीलाओं को बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से संजोया था। अंतिम कार्यक्रम जिसमें शिवजी की विभिन्न मुद्राओं के साथ-साथ उनके तांडव को प्रस्तुत किया गया, जो दर्शको को बहुत ही पसंद आया। कार्यक्रम में लगभग 1000 पालक, दर्शक के साथ-साथ विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ काम करने वाले दीदी, भैया, ड्राइवर , टेंट वाले , साउंड सिस्टम वाले , स्कूल के मॉनिटर बच्चों का विशेष योगदान रहा। अंत मे आए हुए अतिथियों, पालकगण का आभार गोविंद ठाकुर और उप प्रिंसिपल श्रीमती अर्चना गोतमारे ने की । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे,प्रोफेसर डॉ. अनसूया अग्रवाल प्रिंसिपल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय महासमुंद, विजय कुमार लहरे डीईओ महासमुंद, डॉ. जॉर्ज रावटे डायरेक्टर गुड शेफर्ड एवं जिला अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन महासमुंद , राकेश श्रीवास्तव डायरेक्टर एम विद्या मंदिर, कुबेर प्रकाश गिरी प्राचार्य देव संस्कृति उत्तर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद , महेंद्र जैन पूर्व पार्षद एवं डायरेक्टर होली फेथ स्कूल महासमुंद , आर. पी. तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी , किरण ढीढी पूर्व जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, श्रीमती प्रमिला संजय ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मचेवा, किशन देवांगन पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मचेवा, माखन सिंन्हा के साथ-साथ पालकगण सहित आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

