



14 जनवरी 2026/ महासमुंद/ वाय. के. मनहर, अधीक्षण अभियंता, महासमुन्द (वृत्त) के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली हेतु महासमुन्द संभाग के कार्यपालन अभियंता पी० आर० वर्मा के नेतृत्व में कोमाखान उपसंभाग के अंतर्गत दिनांक 13 एवं 14 जनवरी को बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है। इस दौरान कोमाखान वितरण केन्द्र के 89 बकायदारो का लाइन विच्छेदन किया गया। जिनपर रूपये 1071061 बकाया था । विद्युत विच्छेदन उपरांत 37 उपभोक्ताओं ने 437019 रुपये का भुगतान किया ।इसी प्रकार नर्रा वितरण केन्द्र के 96 बकायदार उपभोक्ताओं का बकाया 1068392 रुपये था ,जिनका लाइन विच्छेदन किया गया। विच्छेदन उपरांत 37 उपभोक्ताओं ने 259908 रुपये का भुगतान किया । लाइन विच्छेदन की कार्यवाही के दौरान मुकेश श्रीवास्तव द्वारा डारेक्ट 550 वॉट भार का फोटो स्टूडियो उपयोग करते हुए पाये गये, जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही कर स्थल निरीक्षण एवं पंचनामा बनाया गया।राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी। बिजली बिल बकाया वसूली अभियान के तहत आधुनिक तकनीक का भी सहारा लेना शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर एवं ऑनलाइन जी०पी०एस० सिस्टम के तहत विभाग को लाइन काटने के लिए उपभोक्ता के घर तक जाने की जरूरत नही पड़ती।
महासमुन्द संभाग में इस अभियान से अब तक 132 उपभोक्ताओं का कनेक्शन आनलाइन काटा गया है ,जिनक बकाया 40.53 लाख रुपये है । कनेक्शन कटते ही 45 उपभोक्ता ने तत्परता दिखाते हुए 6.49 लाख जमा किये। जैसे ही राशि जमा हुई सिस्टम के माध्यम से उनकी बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी गई।
नोटः- लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनधिकृत रूप से लाइन जोड़ी जाती है, तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्यवाही किया जाएगा। उपभोक्ता असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि हर माह समय पर भुगतान करें।

