



15 जनवरी 2025/ महासमुंद/ कृषि उपज मंडी समिति बागबाहरा के सचिव कुशल राम ध्रुव को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन ( मंडी) बोर्ड ने निलंबित कर दिया है । जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि विपणन वर्ष 2025-26 में दिनांक 28.12.2025 को ग्राम टेमरी के कृषक राधेश्याम साहू के घर के पास कुशल राम ध्रुव सचिव, कृषि उपज मंडी समिति बागबाहरा, जिला महासमुंद द्वारा खरीफ उड़ीसा राज्य से अवैध धान ट्रक से लाकर 03 ट्रैक्टर में पलटी करने पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बागबाहरा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पंचनामा एवं अन्य दस्तावेज एस०डी०एम० कार्यालय में जमा नहीं किये जाने एवं जब्त धान को थाना एवं मंडी के सुपुर्द नहीं किये जाने से श्री धुव्र अपने पदीय कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही के संबंध में जिला कलेक्टर महासमुंद कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला महासमुंद के ज्ञापन कमांक/32/ खाद्य/ 2026 महासमुंद दिनांक 07.01.2026 के प्रस्तावनानुसार प्रथम दृष्टतया दोषी पाये जाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

