



16 जनवरी 2025/ जिला महासमुंद के सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास अंतर्गत ग्राम सिरपुर के महानदी तट पर रिवर फ्रंट व विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावित स्थल तथा महासमुंद में निर्माणाधिन पुस्तकालय, कलेक्टर कार्यालय एवं 80 एल.आई.जी. प्रकोष्ठ भवनों का छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण। आयुक्त, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को ग्राम सिरपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजना तैयार करने सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण जिला महासमुंद के द्वारा पत्र प्रेषित किया गया था। आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त, नवा रायपुर एच.के. जोशी, द्वारा संभाग महासमुंद के ग्राम सिरपुर के महानदी तट पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट तथा विभिन्न प्रकार की सार्वजनिक सुविधाएं जैसे मेडिटेशन सेन्टर, सड़क फुटपाथ एवं पेवर कार्य, पार्किंग, टुरिस्ट इंर्फोमेशन सेन्टर, दुकान , एमफिथियेटर एवं साडा ऑफिस हेतु प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया । इसका निर्माण छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किया जाना है, जिसके लिये अधिकारियो को शासन के मंशानुरूप शीघ्र ही कार्य योजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया तथा अपर आयुक्त के द्वारा महासमुंद में निर्माणाधिन पुस्तकालय व कार्यालय कलेक्टर के प्रथम तल एवं रिडेव्हलपमेंट योजनांतर्गत महासमुंद में स्वीकृत क्लब पारा के जर्जर शासकीय भवनों में निवासरत कर्मचारियों के पुनर्विस्थापन हेतु निर्माणाधीन 80 एल.आई.जी. प्रकोष्ठ भवनों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।निरीक्षण के दौरान मंडल के उपायुक्त बी.बी. सिंह, वास्तुविद सी.एल. डोले, एवं अन्य मंडल कर्मचारी उपस्थित रहे।

