महासमुंद- महासमुंद जिले के ग्राम चिंगरौद मे रेत का अवैध उत्खनन धडल्ले से जारी है । सरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर रोका 5 ट्रैक्टर ।
ग्राम चिंगरौद के सरपंच व ग्रामीणो ने मिलकर एक बार फिर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका और खनिज विभाग व राजस्व विभाग को सूचान दी । सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी पांच ट्रैक्टर को पकड कर कोतवाली ले आये ।
चिंगरौद के सरपंच ने मीडिया को बताया कि हमारे गांव के सूखा नदी पर रेत घाट को खनिज विभाग ने लींज पर नही दिया है ,उसके बावजूद रेत माफिया रोजना सैकडों ट्रैक्टर के माध्यम से रेत उत्खनन कर प्रत्येक ट्रैक्टर से 300 रुपये प्रति ट्रिप के हिसाब से पैसा वसूल रहे है । एक दिन मे लगभग सौ ट्रैक्टर से ज्यादा अवैध रेत उत्खनन कर सरकार को हजारो रुपये का राजस्व का चूना लगा रहे है । जब ग्रामीण मना करते है तो जान से मारने की धमकी देते है रेत माफिया ।
विडम्बना है कि रेत माफिया ट्रैक्टर को स्कूल के रास्ते ले जाते ,जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है । जहां सरपंच अवैध रेत खनन पर रोक लगाने की बात कह रही है ,तो वही एसडीएम सूचना पर कार्यवाही की बात कह रहे है ।