आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर/ 27 फरवरी 2024/ महासमुंद- सिंघोडा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर रेहटीखोल के पास एक ट्रक से 1.45 क्विंटल गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा को भूसे के बोरियों के नीचे दबा रखा था। आरोपी गांजा को जिला बरगढ ओडिशा से नागपुर महाराष्ट्र ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट 20(ख) के तहत कार्यवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा तरफ से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा जिले की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी एम 7102 आती दिखाई दी,जिसे रोका गया। ट्रक में नाका कामटी रोड मनीनगर मांडवा थाना यशोधरा नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी धर्मेन्द्र अहिरवार (29) वाहन चला रहा था। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भूसा भरी बोरियों के नीचे से 6 नग प्लास्टिक बोरियों से कुल 1.45 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 72.50 लाख आंकी गयी । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरगढ ओडिशा से गांजा लेकर नागपुर महाराष्ट्र खापाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी चालक के पास से गांजा सहित एक नग मोबाइल , 1500 नकद और गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है।