आशुतोष तिवारी / हकीमुद्दीन नासिर / 9 मार्च 2024 / महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत पासिद के आश्रित ग्राम मुडियाडीह के ग्रामीणो ने मुडियाडीह से पासिद पहुंच मार्ग व मुडियाडीह से औवराई पहुंच मार्ग नही बनने से आक्रोशित है और ग्रामीणो ने एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । दरअसल महासमुंद मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किमी की दूरी पर महानदी के किनारे बसा है ग्राम पंचायत पासिद । ग्राम पंचात पासिद के आश्रित ग्राम मुडियाडीह से पासिद की दूरी 2 किमी है और मुडियाडीह से औवराई की दूरी 3 किमी है और दोनो ही रास्ते जब से बने है कच्ची मिट्टी के है । कच्ची मिट्टी के होने से बरसात मे पानी लगने के कारण बच्चे स्कूल नही जा पाते , न ही कोई कार गांव तक पहुंच पाती है और न ही एंबुलेंस पहुंच पाता है ।जिससे ग्रामीणो व बच्चो को काफी परेशानी होती है । सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण वर्षों से परेशान है । इसी के चलते गांव वालो ने मिलकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था ,पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर 11.77 लाख रुपये से रोड बनाने का वादा कर चुनाव बहिष्कार समाप्त करा कर मतदान करा दिये थे ,पर विधानसभा चुनाव समाप्त हुवे तीन माह बाद भी आज तक सड़क नही बन पाई । जिससे ग्रामीण आक्रोशित है और ग्रामीणो ने आज प्रेसवार्ता लेकर लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे है । मुखीराम पटेल ने प्रेसवार्ता मे बताया कि दोनो सड़क मिट्टी की है जिसके कारण बच्चो को स्कूल जाने मे काफी परेशानी होती है और किसी के बीमार पड जाने पर एंबुलेंस गांव तक नही पहुंच पाता है । ग्रामीण मरीज को उठा कर पासिद ले जाये या फिर औवराई तब कही जाकर एंबुलेंस की सुविधा मिल पाती है इसलिए हम सभी ने निर्णय लिया है कि जब तक प्रशासन लिखित आश्वासन नही देता कि सड़क कब तक बन जायेगी , हम लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगे ।