न्यूज मंच डेस्क/ 2 जून 2024/महासमुंद/लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना कार्य को सुचारू सम्पन्न करने तथा तैयारी के लिए पिटियाझार मंडी परिसर में रिहर्सल किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल एवम कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रभात मलिक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य संपन्न कराना है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के साथ पूरी तैयारी का जायजा लिया। आवश्यकतानुसार निर्देश दिए।आज मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, मीडिया व अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए यह अभ्यास किया गया । उद्घोषक कक्ष में हर रॉऊंड की जानकारी दी जाएगी। सुबह 7 बजे से सभी अपने टेबल पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि मतों की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मोबाईल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाईल ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर राउण्ड में 14-14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। कलेक्टर ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं कूलर में पानी भरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डाकमत पत्रों की गणना के बाद ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार मतगणना कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।