न्यूज मंच डेस्क / 15 जून 2024 / महासमुंद/ शहर मे वन विभाग के खेल मैदान मे छत्तीसगढ़ गृह निर्माण विभाग एजेंसी के द्वारा बनाये जा रहे सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक मे घटिया क्वालिटी का रबर का उपयोग करने व ट्रैक निर्माण मे बरती जा रही लापरवाही के विरोध मे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व नगरपालिका महासमुंद के सभापति निखिलकांत साहू के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस के लोगो ने कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर विरोध प्रकट किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच व कार्यवाही की मांग की । युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू ने बताया कि धावको और जिले के खिलाड़ियों के लिए कांग्रेस सरकार मे 8 करोड़ की लागत से वन विभाग के खेल मैदान मे सिंथेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है । इस ट्रैक मे घटिया क्वालिटी के टायर के बारिक टुकडो का उपयोग किया जा रहा है ,जिसकी जांच कर कार्यवाही करने के लिए टायर लेकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपे है ।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के सब इंजीनियर मुकेश प्रजापति जहां कुछ भी बता पाने मे असमर्थता जाहिर कर रहे है ,वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज मिश्रा डिविजन आफिस रायपुर होने का हवाला देते हुवे बचते नजर आ रहे है ।
आप को बताते कि सिंथेटिक ट्रैक बनाने का कार्य आदेश जनवरी 2023 मे जारी किया गया और कार्य की लागत लगभग 8 करोड़ रुपये है । जिसे अगस्त 2023 मे पूर्ण कर लेना था । ठेका आकृति कंस्ट्रक्शन रायपुर को दिया गया है । विडम्बना है कि कार्य स्थल पर कोई भी सूचना फलक नही लगाया गया है और कार्य पूर्णता अवधि दस माह बीत जाने के बाद भी काम पूर्ण कब होगा इसका कुछ अता पता नही है। इससे एक बात तो साफ हो गयी है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व ठेकेदार की लापरवाही के कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत खिलाडियों को मिलने वाला सर्व सुविधा युक्त सिंथेटिक ट्रैक अधर मे लटका हुआ है ।